कैराना कांड: बीजेपी सांसद ने जारी की नई सूची, पीड़ितों में मुसलमान भी

नईदिल्ली। कैराना पलायन में सियासी दांव पेंच के बीच बीजेपी सांसद हुकुम सिंह ने मंगलवार को दूसरी नई सूची जारी कर दावा किया है कि इस सूची में 63 लोगो के नाम है जो कांधला से पलायन कर चुके है। बता दें कि बीते 7 जून को प्रदेश सरकार पर हल्ला बोलते हुए ये दावा किया था कि शामली के कैराना कस्बे से 346 लोग पलायन कर चुके है।

बीजेपी सांसद हुकुम सिंह ने कहा कि कैराना से पलायन का सिलसिला पिछले चार सालों से जारी हैं। कैराना के हालात श्रीनगर की तरह हो गए हैं। कैराना में हफ्ता वसू्ली, लूट मारपीट की घटनाओं की वजह से व्यापारी दहशत में हैं।

वहीं उन्होंने कहा कि ये सूची कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर बनाई है। सरकार चाहे तो इसकी हर स्तर से जांच करवा सकती है। मेरी इस सूची को विपक्षी पार्टिया साम्प्रदायिक रंग देने की कोशिश कर रही है। वहीं उन्होंने कहा कि यहां से पलायन करने वालों में कुछ मुस्लिम लोग भी हैं। जिनकी संख्या बहुत कम है। यहां के लोगों ने मजबूर होकर कैराना छोड़ा है।

इस मामले में मायावती ने आरोप लगाया कि बीजेपी राज्य में दंगे कराना चाहती है। उन्होंने कहा, अपनी हार से प्रदेश की जनता का ध्यान हटाने के लिए जबरन कैराना में लोगों के पलायन का मुद्दा गरमा कर ऐसा प्रचार किया जा रहा जैसे मुसलमानों ने ही हिंदुओं को पलायन करने को मजबूर किया।
If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!