
दुकान के समीप ही निवासरत जगत राम बिसारे नामक व्यक्ति के यहां लडकी की शादी थी जहां तुमसर महाराष्ट से बारात आई थी। उपद्रवी तत्वों ने शराब दुकान में जाकर शराब की मांग की सेल्समैनों द्वारा मना करने पर उनके साथ मारपीट की तथा दुकान में आग लगा दी जिसके कारण दोनों सेल्समेन जिंदा जल गये। मृतक अमेन्द्र सिंग पिता कान्तासिंग उम्र 25 वर्ष निवासी औरगांबाद बिहार तथा रामविलास पिता अभयराणा चौहान 22 वर्ष बिलेहरी चित्रकुट के निवासी बताये गये है।
इस घटना के सिलसिले में पुलिस ने 15 ग्रामीण एवं तुमसर से आई बारात के बाराती को गिरफ्तार कर लिया तथा 50 नामजद व्यक्तियों के विरूद्ध अपराध कायम कर लिया है। पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मनोहर सिंह बरैया के अनुसार प्रकरण की विवेचना जारी है।
इस घटना के सिलसिले में पुलिस ने 15 ग्रामीण एवं तुमसर से आई बारात के बाराती को गिरफ्तार कर लिया तथा 50 नामजद व्यक्तियों के विरूद्ध अपराध कायम कर लिया है। पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मनोहर सिंह बरैया के अनुसार प्रकरण की विवेचना जारी है।