
रिवेयरा टाउनशिप फेस-2 स्थित मकान नंबर 52 पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा का है। पुलिस के मुताबिक फिलहाल यहां उनके 33 वर्षीय भांजे विभोर दुबे रहते हैं। विभोर ने एक लिखित आवेदन देते हुए पुलिस को बताया है कि शनिवार-रविवार की दरमियानी रात उनकी कार चोरी हो गई। रात करीब डेढ़ बजे तक कार बंगले के बाहर खड़ी थी। रविवार सुबह जगे तो कार गायब थी। चोरी गई कार की कीमत करीब आठ लाख रुपए बताई जा रही है। कैंपस में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस चोरों का हुलिया तलाश रही है।