
घटना बीती रात औरंगाबाद के मदनपुर स्थित उतर कोयल नहर समीप गेवाल बिगहा गांव में की है। जानकारी के अनुसार हथियारबंद नक्सली दस्ते ने मदनपुर थाना क्षेत्र के चिलमी गांव के निवासी गरीब लकड़हारे अवधेश सिंह भोक्ता को एके 47 से भून डाला। लकड़हारे की पत्नी ने पुलिस को बताया कि दो नक्सली कमांडर प्रसाद जी और नवल जी एक माह से उसके घर आकर उसका लगातार गैंगरेप कर रहे थे।
मृतक की पत्नी के अनुसार उसके साथ हो रहे कुकृत्य का विरोध करने पर नक्सलियों ने उसके पति को मार डाला और उसपर पुलिस मुखबिरी का आरोप मढ़ दिया। नक्सलियों ने घटनास्थल पर एक पर्चा छोड़ा, जिसमें मारे गए लकड़हारे को पुलिस का मुखबिर बताया गया है।
पुलिस मुखबिरी का आरोप लगा बेकसूरों को मार रहे नक्सली घटना को लेकर एसपी बाबू राम ने कहा कि नक्सली बेकसूर लोगों की हत्या पुलिस का मुखबिर बताकर कर रहे हैं। पुलिस की उनपर नजर है। मारे गये लकड़हारे का पुलिस से कोई वास्ता नहीं है।