भोपाल। फेसबुक पर मोदी विरोधी पोस्ट लाइक करने एवं मोदी विरोधी कमेंट करने के कारण हटाए गए बड़वानी कलेक्टर अजय गंगवार ने आज मंत्रालय में उपसचिव लघु एवं सूक्ष्म उद्योग के पद पर ज्वाइनिंग दे दी। गंगवार ने अपने नोटिस का जवाब देने से पहले राज्य शासन से उनके द्वारा फेसबुक पर मोदी विरोध पोस्ट को लाइक किए जाने के स्क्रीन शाट और उस पोस्ट का डिटेल सरकार से मांगा है। गंगवार का कहना है कि उनकी टाइमलाइन पर ऐसा कोई लाइक दिखाई नहीं दे रहा है। सरकार पहले बताए कि उन्होंने किस आर्टिकल को लाइक किया तब वे उसका जवाब देंगे।
याद दिला दें कि नेहरू विरोधियों पर व्यंगात्मक पोस्ट प्रकाशित करने के बाद बड़वानी कलेक्टर अजय गंगवार चर्चा में आ गए थे। सरकार ने आनन फानन उन्हें वहां से हटा दिया, लेकिन उसकी इस कार्रवाई की सोशल मीडिया पर जमकर निंदा हुई। सरकार ने अपना पक्ष बचाने के लिए नोटिस में इसका उल्लेख नहीं किया। कहा गया कि मोदी विरोध पोस्ट को लाइक करने एवं मोदी विरोधी कमेंट करने के कारण उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
गंगवार ने बताया कि उनकी फेसबुक वाल पर ऐसा कोई लाइक दिखाई नहीं दे रहा है जो प्रधानमंत्री मोदी को लेकर उन्होंने किया हो। अब उन्होंने सरकार से उनकी फेसबुक साइट पर किए गए लाइक को लेकर नोटिस के जवाब में इस कमेंट के स्क्रीन शाट सरकार से ही मांगे है।