
अनिल रघुवंशी ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर मलावर थाने की एक सात सदस्यीय टीम अवैध शराब के कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंची थी। पुलिस को देखते ही एक आरोपी पिस्तौल से फायर कर भाग गया। गोली उनके हाथ के आरपार हो गई, लेकिन उनकी जान बच गई।
गोली लगने की परवाह न करते हुए अनिल रघुवंशी और उसके बाकी साथियों ने एक आरोपी को दबोच लिया। पुलिस ने मौके से आठ पेटी देशी शराब जब्त करने में भी कामयाबी हासिल की।