
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक मॉडल की शिकायत के आधार पर वर्सोवा पुलिस ने अभिनेता के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है। शिकायत में मॉडल ने कहा, 'यह कोई पब्लिसिटी स्टंट नहीं है। यह शिकायत एजाज खान को बेनकाब करने के लिए दी गई है।'
मॉडल का आरोप है कि एजाज से उसकी मुलाकात एक शूटिंग के दौरान हुई। जिसके बाद एजाज उन्हें एक मशहूर डायरेक्टर की बर्थडे पार्टी में ले गया, लेकिन इसके बाद एजाज ने मॉडल से नाजायज मांग शुरू कर दी, जिसका मॉडल ने जब विरोध किया तो वो उन्हें अश्लील मेसेज और फोटोग्राफ्स भेजने लगे।