
- कुवैत: 23 अमेरिकी सेंट यानि करीब 15.30 रुपए लीटर
- सऊदी अरब: 26 अमेरिकी सेंट 17.30 रुपए प्रति लीटर
- तुर्कमेनिस्तान: 30 अमेरिकी सेंट यानी करीब 20 रुपए प्रति लीटर है
- अल्जीरिया: 31 सेंट प्रति लीटर यानि करीब 20 रुपए लीटर है
- कतर: 39 सेंट प्रति लीटर यानी करीब 26 रुपए लीटर मिलता है। यहां पेट्रोल की कीमतों में कभी उतार चढ़ाव नहीं आता।
- इक्वाडोर: 39 सेंट प्रति लीटर यानी करीब 26 रुपए
- ओमान: 40 अमेरिकी सेंट करीब 26.66 रुपए प्रति लीटर
- कजाखस्तान: 26.66 रुपए प्रति लीटर
- यूएई: 27.33 रुपए प्रति लीटर
- ईरान: 42 अमेरिकी सेंट यानि करीब 28 रुपए लीटर
यदि भारत में पेट्रोल पर लगे केंद्र व राज्य सरकारों के टैक्स हटा दिए जाएं तो यहां भी पेट्रोल की कीमत 30 रुपए लीटर होगी। कितनी अजीब बात है ना, सरकारी कंपनियां पेट्रोल पर लाभ कमा रहीं हैं और सरकारें टैक्स। यानी एक लीटर पेट्रोल पर सरकारें 3 बार पैसा बना रहीं हैं।