डियर संबोधन पर भड़कीं स्मृति ईरानी

नई दिल्ली। ट्विटर पर दो शिक्षा मंत्री आपस में ही भिड़ गए। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी और बिहार के शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी के बीच ये जंग हुई। बिहार के शिक्षा मंत्री ने स्मृति को डियर कहकर संबोधित किया और यही बात केंद्रीय मंत्री को अखर गई।
  • बहस की शुरुआत अशोक चौधरी ने की। उन्होंने कहा, 'डियर स्मृति ईरानी जी... कभी राजनीति और भाषण से वक्त मिले तो शिक्षा नीति की तरफ भी ध्यान दें।' 
  • स्मृति ईरानी ने इसपर जवाब दिया कि महिलाओं को कबसे 'डियर' कहकर संबोधित करने लगे अशोकजी?
  • अशोक चौधरी ने इसपर जवाब दिया, 'ऐसा मैंने अनादर के लिए नहीं किया... प्रोफेश्नल ईमेल 'डियर' से ही शुरू होते हैं।' 
  • स्मृति ने इसपर कहा कि आपकी हर बात 'आदरणीय' से शुरू होती है। 

उन्होंने एजुकेशन पॉलिसी पर पलटवार करते हुए कहा कि बिहार एकमात्र ऐसा राज्य है जिसने जमीनी स्तर पर बातचीत नहीं की है।
If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!