
गौतमनगर थाना पुलिस ने बताया कि उन्हें मुखबीर से सूचना मिली थी कि गौतमनगर क़ॉलोनी में छह युवक चार युवतियों के साथ मिलकर जुआ खेलने का प्लान बना रहे हैं। मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने पूरी कॉलोनी में अच्छे से जुआरियों को तलाश किया। काफी देर बाद एक मकान में पुलिस को छह हम उम्र युवक आनंद, अशोक, वजीर, विजय, अयूर और दीपक एक साथ मिले।
घर के अंदर तलाशी लेने पर तांश के पत्तों के साथ एक कमरे में बैठी चार लड़कियां मीता, प्रीति, जानवी, मनीषा भी नजर आईं। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है।