अमित शाह को यूपी में घुसने नहीं देंगे: सपाईयों का ऐलान

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ऐलान किया है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को वे यूपी में घुसने नहीं देंगे। सपा कार्यकर्ताओं के मुताबिक वे तब तक अमित शाह को यूपी में घुसने नहीं देंगे, जब तक वे समाजवादी पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह के भाई व कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव को लेकर दिए गए अपने बयान को वापस नहीं ले लेते।

गौरतलब है कि अमित शाह ने कानपुर की रैली में शिवपाल यादव पर मथुरा कांड के आरोपियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया था और उनके इस्तीफे की मांग की थी। इससे आक्रोशित सपा कार्यकर्ताओं ने कल अमित शाह का पुतला फूंका। अमित शाह के बयान से नाराज सपा कार्यकर्ताओं ने लखनऊ में राजभवन के सामने विरोध-प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की।  

सपाइयों ने कहा कि अगर उन्होंने अपना बयान वापस नहीं लिया, तो उन्हें यूपी की सीमा में घुसने नहीं देंगे। विरोध-प्रदर्शन के दौरान राजभवन जाते समय सपा कार्यकर्ताओं को जब पुलिस ने रोका, तो सपाई पुलिस से भी भिड़ गए। पुलिस व सपा कार्यकर्ताओं में झड़प भी हुई।

समाजवादी पार्टी छात्र सभा के पूर्व अध्यक्ष फखरूल हसन चांद और शकील खान के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओं ने राजभवन गेट पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का पुतला फूंका। 

इस दौरान चांद ने कहा कि मथुरा की घटना भाजपा की सुनियोजित साजिश है। भाजपाइयों ने ही लोगों को उकसाकर मथुरा कांड को अंजाम दिया है। इस पूरे प्रकरण में अमित शाह की भूमिका की जांच कराई जाए।

प्रदर्शन में मुख्य रूप से फखरूल हसन चांद, शकील खान, यामीन खान, इरशाद हुसैन, शाहिद आलम, अजमत सिद्दीकी, रेहान खान, हेनू गुप्ता, आदर्श कुमार, अरसी, रुम्मन खान, इशहाक गाजी, सुहैल गाज़ी, शैलेंद्र सिंह बल्लू समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!