
मामला राजेंद्र नगर थाना इलाके के पवनपुत्र नगर का है। टीकमगढ़ से यहां काम के सिलसिले में आये कपिल की नई नवेली दुल्हन को पड़ोस में रहने वाले उसके दोस्तों कमलेश और सुरेन्द्र लोधी ने धोखे से अपनी हवस का शिकार बनाया। 19 साल की पीड़िता ने पुलिस को बताया कि 29 मई को सुरेन्द्र की पत्नी सोनी उसे रीजनल पार्क घूमने जाने के लिए बुलाने आई थी।
जिसके बाद पीड़िता सोनी और उसके पति सुरेन्द्र व अन्य दोस्त कमलेश के साथ रीजनल पार्क घूमने चली गई। वहां से लौटते समय सुरेन्द्र पहले अपनी पत्नी सोनी को घर छोड़ने के लिए चला गया। इस दौरान वह कमलेश के साथ थी। फिर सुरेन्द्र लौटा और घर छोड़ने के बहाने पीड़िता को बाइक पर बैठाकर घर ले जाने के स्थान पर चोइथराम मंडी की टंकी के नजदीक कमरे पर ले गया।
वहां सुरेन्द्र ने उसके साथ जबरदस्ती करने का प्रयास किया। इस दौरान कमलेश भी पैदल-पैदल वहां पहुंच गया और दोनों ने मिलकर पीड़िता के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। दोनों ने घटना के बारे में किसी को बताने पर उसे जान से मारने की धमकी और गांव में बदनाम करने की धमकी भी दी और फिर उसे वहां छोड़कर भाग गये। पति के लौटने के बाद पीड़िता ने घटना की जानकारी उसे दी जिसके बाद धमकी से सहमे पति-पत्नी इंदौर से अपने गांव टीकमगढ़ चले गए।
फिलहाल दोनों ने वापस लौटकर रविवार देर रात राजेन्द्र नगर थाने में सुरेन्द्र और कमलेश के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म की शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सुरेन्द्र और कमलेश को गिरफ्तार भी कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।