
शिवसेना को आरएसएस ने अपनी पत्रिका में हफ्ता वसूलने वाली पार्टी कहा है। दो दिन पहले शिवसेना ने मोदी सरकार को निजाम से भी बदतर कहा था। इसी को लेकर हमला बोला गया है। सरकार बनने के बाद से लगातार मोदी सरकार की सहयोगी पार्टी शिवसेना कई मुद्दों पर सरकार से अलग रुख अपनाते हुए आक्रामक हमला कर चुकी है।