अस्पताल में आधा घंटे तड़पती रही किशोरी, इलाज नहीं मिला, मौत

सिहोरा। गुरूवार शाम घरेलू कलह की वजह से त्रस्त होकर किशोरी ने जहर का सेवन कर लिया जिसके बाद 108 की मदद से सिहोरा सिविल अस्पताल लाया गया लेकिन डॉक्टर के डयूटी से नदारत होने की वजह से किशोरी आधा घण्टा तक तड़पती रही और ईलाज न मिलने की वजह से मौत हो गयी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मझगवां थाना के पड़रिया (मकुरा) में गुरूवार शाम को मोनिका पटेल पिता स्व.हुकुमचंद 16 ने जहर का सेवन कर लिया था जिसे उसकी माँ सुभद्रा बाई शाम साढ़े 7 बजे  अस्पताल लेकर आई थी लेकिन डयूटी से नदारत डॉ शरद श्रीवास्तव के समय से पहले ही अस्पताल छोड़कर चले जाने से किशोरी आधा घण्टे तक तड़पती रही और ईलाज न मिलने की वजह से अस्पताल में ही दम तोड़ दिया। 

ईलाज न मिलने से सप्ताह में दो मौतें
ज्ञात हो की 16 जून को भी डॉ शरद श्रीवास्तव की ड्यूटी सुबह आठ बजे तक थी लेकिन डॉक्टर के सुबह साढ़े छः बजे ही चले जाने से सर्प के काटने से गांधीगंज निवासी रामसेवक 65 वर्ष की मौत हो गयी थी जबकि यह बुजुर्ग अस्पताल के गेट से खुद चलकर अस्पताल आया था लेकिन इसे भी इलाज न मिलने की वजह से अस्पताल में ही मौत हो गयी थी जिसके बाद गुरूवार शाम भी आठ बजे तक शरद श्रीवास्तव डयूटी थी लेकिन ये एक घण्टा पहले ही ड्यूटी छोड़ कर घर चले गए जिसकी लापरवाही से ये दूसरी मौत हुई है।

इनका कहना
अस्पताल में डॉक्टरों के नदारत रहने की जानकारी सामने आ रही है तो दिखवाता हूँ।
महेश चन्द्र चौधरी
जिला कलेक्टर 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!