
पदोन्नति में आरक्षण के विरोध की यह लहर निरन्तर बढ़ती जा रही है। दिनांक 30 जून 2016 को इसी कडी में होशंगाबाद जिले में तथा 04 जुलाई 2016 को गुना जिले में विशाल रैली एवं प्रदर्शनों का आयोजन किया जा रहा है। माननीय मुख्य मंत्रीजी द्वारा एक वर्ग विशेष की रैली में बिना बुलाये पहुंचने तथा एक पक्षीय घोषणा से न सिर्फ विभिन्न समाजों, संगठनों में ही क्रोध और निराशा फैली है बल्कि स्वयं पार्टी में भी विरोध के स्वर मुखर हुये है। ‘‘सामान्य पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक वर्ग के अधिकारी/कर्मचारी’’ पूरे प्रदेश में एक जुट होकर एक मंच से यह मांग कर रहें है कि शासन उच्च न्यायालय के निर्णय को सम्पूर्ण रूप से लागू कर ‘‘पदोन्नति में आरक्षण’’ संबंधी विसंगतियों को समाप्त करें एवं सभी वर्गो से निरपेक्षता से एक समान व्यवहार करें।