नीमच। भाजपा के दिग्गज नेता कैलाश विजयवर्गीय द्वारा महात्मा गांधी के विषय पर जो टिप्पणी की थी। उसी के चलते आज जिले के मनासा नगर के आम आदमी पार्टी के नगर प्रमुख रमेश गुर्जर ने मनासा थाने पर और अनुविभागीय अधिकारी को कैलाश विजयवर्गीय के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु शिकायत पत्र दिया है।
जिसमे लिखा गया है की जिस प्रकार कैलाश विजयवर्गीय ने महात्मा गांधी के ऊपर जो अशोभनीय टिपण्णी की और कहा कि आजादी में इनका कोई योगदान नही रहा है। उस पर इन्हें दण्डित किया जाए ताकि भविष्य में भी वो इस प्रकार के बयान न दे। जब इस मामले पर अतिरिक्त पुलिस से बात की तो उन्होंने मामले संज्ञान को लेकर जाँच करने की बात कही।