इंदौर। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के नाम पर कोचिंग संचालक को ठगने वाले पर पुलिस ने केस दर्ज किया। उस पर पलासिया और झाबुआ थाने में भी धोखाधड़ी का केस दर्ज है। फिलहाल वह जेल में है। पुलिस के मुताबिक खाती मोहल्ला निवासी कोचिंग संचालक मीनाक्षी वर्मा ने जनक मेहता के खिलाफ शिकायत की थी। उसने बताया कि जनक ने कोचिंग के छात्र-छात्राओं से 13 हजार रुपए जमाकर प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के नाम पर प्रशिक्षण और रोजगार देने की बात कही। कहा कि प्रशिक्षण उसी की कंपनी देगी। बाद में पता चला कि वह फरार हो गया है। पुलिस जेल से उसका रिमांड लेगी।