
कभी मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी के विश्वासपात्र रहे ड्राइवर श्यामवर राय ने जेल से अदालत को एक पत्र लिखा था, जिसमें उसने गवाह बनने की इच्छा जताते हुए अदालत से माफी की गुजारिश की थी। पहचान जाहिर न करने की शर्त पर एक कानूनी अधिकारी ने कहा था, उसने लिखा है कि वह मामले के कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डालना चाहता है और गवाह बनने के लिए तैयार है. साथ ही अदालत से माफी भी मांगी है।
माना जा रहा है कि इससे अभियोजन पक्ष को स्टार इंडिया के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) पीटर मुखर्जी सहित बाकी मुख्य आरोपियों की मामले में संलिप्तता को सुलझाने में मदद मिलेगी। बीते साल अगस्त में मुंबई पुलिस द्वारा इंद्राणी मुखर्जी, उनके पूर्व पति संजीव खन्ना के साथ राय को गिरफ्तार किया गया था। तब से लेकर अब तक श्यामवर राय हिरासत में है।
श्यामवर राय का कबूलनामा
राय ने पहले ही यह बात स्वीकार कर ली है कि वह अपराध का साक्षी रहा है और अप्रैल 2012 में शीना बोरा का गला दबाने तथा उसके अधजले शव को दक्षिणी मुंबई से 90 किलोमीटर दूर रायगढ़ जिले में ठिकाने लगाने के वक्त वह मौजूद था।
क्या था पूरा मामला
शीना बोरा का अधजला शव 23 मई को स्थानीय पुलिस ने बरामद किया था, लेकिन इस अपराध पर अगस्त 2015 तक किसी की नजर नहीं गई। बाद में घटना के सामने आने के बाद फॉरेंसिक जांच में पता चला कि अधजला शव इंद्राणी मुखर्जी की बेटी शीना बोरा का ही था।