बालाघाट। संयुक्त मोर्चा के तहत विसंगति युक्त गणना पत्रक जारी करने लगभग सैकड़ो की संख्या में अध्यापक ने भाग लिया। आज के आंदोलन में संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारी प्रमोद पारधी, सन्त दुबे, रितेश गेडाम, हेमराज लिल्होरे, अभिलाष मिश्रा, आदि अध्यापक ने शासन के विसंगति युक्त गणना पत्रक का विरोध किया। बालाघाट के अध्यापक संयुक्त मोर्चा शासन से अपील करता है की अध्यापक को बार बार आंदोलन के लिए मजबूर ना करे और 6 पे नियमानुसार जारी कर शीघ्र आदेश जारी करे।