
छोला रोड पुट्ठा मिल निवासी भाजपा नेता निर्मल कुमार जैन, पुनीत जैन और सुमन जैन ने पॉली हाउस बनाने के लिए तीन साल पहले बैंक आॅफ महाराष्ट्र की टीटी नगर ब्रांच से लोन लिया था। रकम नहीं चुकाने पर बैंक ने कलेक्टर कोर्ट में कुर्की का आवेदन पेश किया। एक साल पहले कुर्की के आदेश के बाद अब संपत्ति जब्त की गई है।
बरखेड़ी अब्दुल्ला स्थित सवा एकड़ जमीन पर पॉली हाउस बनाने के लिए तीनों ने बैंक से लोन लिया था। किश्त नहीं चुकाने पर एक साल पहले कलेक्टर ने हुजूर तहसीलदार को संपत्ति जब्त करने के आदेश दिए। मंगलवार को नायब तहसीलदार हुजूर सुधाकर तिवारी ने पुलिस बल के साथ बरखेड़ी अब्दुल्ला पहुंचकर करीब सवा एकड़ जमीन और उस पर बना बंगला कुर्क कर बैंक के सुपुर्द कर दिया है।