बेटी पोर्न स्टार बन गई, घरवालों को पता ही नहीं

अहमदाबाद। हॉलीवुड टीवी सीरीज ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ में तीसरी बार नजर आने वाली पोर्न एक्ट्रेस ‘सहारा नाइट’ फिर विवादों में हैं। सहारा पर आरोप लग रहा है कि वे सहारा नाइट के नाम से ऑनलाइन एडल्ट सर्विस उपलब्ध कराती हैं। वहीं, सहारा नाइट के सोशल अकाउंट्स और उनकी साइटों पर एक बात जोर देकर कही जा रही है कि वे पोर्न स्टार हैं, प्रोस्टीट्यूट नहीं।

‘सहारा नाइट’ के नाम से पहचानी जाने वाली ब्रिटेन की पहली मुस्लिम पोर्न स्टार का मूल नाम सईदा वोराजी है। पोर्न इंडस्ट्री में आने के बाद सईदा ने अपना नाम ‘सहारा नाइट’ रख लिया और अब वे इसी नाम से पहचानी जाती हैं। हालांकि, सहारा नाइट का जन्म ब्रिटेन में 4 फरवरी 1975 को हुआ, लेकिन वे मूल रूप से गुजराती हैं। 

सहारा के जन्म से कुछ वर्ष पहले उनके माता-पिता गुजरात से लंदन शिफ्ट हो गए थे। पोर्न फिल्मों में काम करने से पहले सहारा ने फैशन इंडस्ट्री में 6 साल तक क्लोदिंग टेक्नोलॉजिस्ट के रूप में काम किया। सहारा का पोर्न स्टार बनने का सफर बहुत रहस्यमयी रहा, क्योंकि वे एक मुस्लिम परिवार से थीं। इसलिए पोर्न स्टार के अपने कॅरियर की बात उन्होंने घरवालों से काफी समय तक छुपाए रखी थी।

घरवालों को कैसे पता चला
एक बार उनके एक परिचित ने उनका पोर्न वीडियो देख लिया और उसकी पत्नी ने यह बात सहारा के घरवालों को बता दी। इस तरह सहारा के घरवालों को मालूम हुआ कि सईदा अब (सहारा नाइट) पोर्न स्टार बन चुकी है। सईदा के पोर्न इंडस्ट्री में काम करने की बात जब मुस्लिम समाज में फैली तो उन्हें और उनकी फैमिली को जान से मारने की हजारों धमकियां भी मिलीं। सहारा एक ऐसे मुस्लिम परिवार से थीं, जो धार्मिक रूप से बहुत रुढ़िवादी सोच का था। सहारा के माता-पिता गुजरात में रहा करते थे। 1960 में वे गुजरात से लंदन शिफ्ट हो गए थे। सहारा का बचपन सख्त मुस्लिम रीति-रिवाजों के बीच गुजरा और वे पांच साल की उम्र में भी हिजाब पहनना शुरू कर दिया था। इस उम्र में उन्होंने नियमित रूप से मस्जिद में इस्लाम धर्म की तालीम भी ली।

एस्कॉर्ट सर्विस भी देती थी सहारा 
पोर्न फिल्मों में आने से पहले सहारा अपनी IndependentIndianEscort.com वेबसाइट भी चलाया करती थीं। सेक्स के लिए वे 350 पाउंड (24956 रुपए) और पूरी रात के लिए 2000 पाउंड (142606 रुपए) का चार्ज लिया करती थीं।

मिला सुपर पोर्न स्टार का खिताब
पोर्न फिल्मों में दर्जनों हार्डकोर पोर्न फिल्में करने वाली सहारा को ब्रिटेन की पहली मुस्लिम सुपर पोर्न स्टार का खिताब मिल चुका है। पोर्न प्रोड्युसर जो ए, जिन्होंने सहारा की पहली वेबसाइट SaharaGetsDirty.com के सेटअप में उनकी मदद की थी। उनका कहना है कि सबसे अजीब बात यह है कि मेरी अधिकतर एशियन मॉडल्म मुस्लिम ही हैं, जिनके लिए ये सब करना सख्त मना है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!