
चूना भट्टी थाना पुलिस ने बताया कि कोलार कालोनी निवासी 17 वर्षीय किशोरी के पिता कि मृत्यु के बाद उसकी माँ ने दूसरी शादी कर ली थी। जिसके बाद किशोरी ने पढ़ाई-लिखाई छोड़ दी। इसी बीच पड़ोस में रहने वाले मनोहर सोनाने से उसकी बात-चीत होने लगी और वे एक दूसरे के करीब आने लगे। 3 जून को मनोहर किशोरी को अपने साथ घूमने का बोल कर अपने साथ ले गया और धोखे से शाहपुरा स्थित एक झुग्गी में बंधक बना लिया।
इस दौरान आरोपी ने फर्जी शादी के कागज तैयार कर किशोरी के साइन लेकर उसके साथ कई दिनों तक दुष्कर्म करता रहा। कल मंगलवार को किशोरी आरोपी मनोहर के चंगुल से भाग कर अपने घर वापस आई और परिवार वालों को सारी घटना की जानकारी दी। जिसके बाद परिजनों ने किशोरी के साथ चूनाभट्टी थाना पुलिस के पास जाकर आरोपी मनोहर के खिलाफ शिकायत दर्ज की। फरियादी किशोरी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी मनोहर के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 के तहत मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी है।