
यह है मामला
बता दें कि देहात थाना क्षेत्र के अंतर्गत धतुरिया और तरावली गांव आते हैं। धतुरिया गांव में कई साल पहले पानी का जल स्तर बहुत अच्छा था, जबकि इसके विपरीत तरावली गांव में पानी का संकट था। इसलिये तरावली गांव के लोगों ने धतुरिया गांव के आसपास की कुछ जमीन को ख़रीद लिया और वहां से पाइप लाइन डालकर अपने गांव में पानी भेजने लगे, जिससे धतुरिया गांव का जल स्तर कम हो गया और पानी का संकट होने लगा।
इस कारण धतुरिया गांव के लोग अब तरावली गांव को पानी देने से मना करने लगे और उनकी पाइप लाइनों को तोड़ दिया। इस घटना के बाद दोनों गांव के लोग आमने-सामने आ गए। पुलिस बल ने मौके पर पहुंच कर हालत को काबू में किया। देहात थाना प्रभारी रामवीर गुर्जर का कहना है कि जांच कर दोनों गांवों के लोगों पर मामला दर्ज किया जाएगा।