APEX BANK में DIRECT JOB, 2000 POST | 2016 REQUIREMENT

Bhopal Samachar
भोपाल। अपेक्स बैंक सहकारिता के 110 साल के इतिहास में पहली बार एक साथ इतनी बड़ी भर्ती इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन मुंबई (आईबीपीएस) से कराने जा रहा है। प्रदेशभर के सभी सहकारी बैंकों में खाली पड़े 2 हजार पदों को भरने के लिए बैंक प्रबंधन को रजिस्ट्रार सहकारिता से भी विधिवत अनुमति मिल गई है। इसमें 400 पद अधिकारी स्तर के और 1600 पद लिपिकीय लेबल के रहेंगे। जल्द ही यह भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी। 

इसके पहले अपेक्स बैंक प्रबंधन ने एक साथ इतनी बड़ी भर्ती कभी नहीं की। बैंकों में पूर्व में जो भी भर्तियां की गई थीं, उन पर उठे सवालों से बचने के लिए अपेक्स बैंक प्रबंधन ने आईबीपीएस से यह भर्ती कराने का निर्णय लिया है। चयन परीक्षा आयोजित कर मेरिट के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। खास बात यह है कि अपेक्स बैंक प्रबंधन ने राज्य के प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड जैसी संस्थाओं पर भी भराेसा नहीं किया। 

प्रबंधन को भराेसा है कि इस भर्ती में पूरी तरह पारदर्शिता अपनाई जाएगी। इसमें न तो कोई राजनीतिक दखल रहेगा न दबाव। ज्ञात हो कि अपेक्स बैंक में इसके पहले हुई भर्तियों में राजनीतिक दखल के चलते कई सवाल उठ चुके हैं। पिछले दरवाजे से बैंक में गुपचुप भर्ती हाेती आई है। सर्वाधिक नियुक्तियां कांग्रेस शासनकाल में हुई थीं। विवादों से बचने के लिए उपरोक्त कदम उठाया गया है। भर्ती के लिए बैंक प्रबंधन ने सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं। बताया जा रहा है कि 6 महीने के भीतर प्रदेश के लोगों से आवेदन बुलाकर भर्ती प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!