भोपाल। राज्य शिक्षा केन्द्र, भोपाल ने मप्र के 5 जिलों में नए डीपीसी तैनात कर दिए हैं। सभी नवीन नियुक्तियों के आदेश दिनांक 4 जून 2016 को दीप्ति गौड़ मुखर्जी, आयुक्त, राज्य शिक्षा केंद्र के हस्ताक्षर से जारी किया गया। सभी डीपीसी 10 जून तक अपने पदभार ग्रहण कर लेंगे।
ये रही लिस्ट
- अशोक कुमार त्रिपाठी, हाईस्कूल नयागांव ग्वालियर से डीपीसी दतिया।
- अक्षय सिंह राठौर, महिदपुर, उज्जैन से डीपीसी इंदौर।
- विजय कुमार दीक्षित, डीईओ आॅफिस ग्वालियर से डीपीसी गुना।
- डीके जैन, खमरिया मौजीलाल, दमोह से डीपीसी रीवा।
- जीके श्रीवास्तव, खरगपुर, मुरैना से डीपीसी रतलाम।