
डीडी नगर का एफएल सेक्टर। हथियारों से लैस और बुलट प्रूफ जैकेट पहने 50 से ज्यादा पुलिस जवान अचानक दोपहर 3 बजे यहां पहुंचे। साइन लैंग्वेज में जवान एक दूसरे को मकान घेरने का इशारा कर रहे थे। पुलिस की ऐसी कार्रवाई देख आस-पास रहने वाले लोग हैरत में पड़ गए। ये कार्रवाई थी राजस्थान के पांच लाख के इनामी और मोस्ट वांटेड बदमाश आनंदपाल को पकड़ने के लिए। लेकिन वह तड़के ही फरार हो गया था।
रिश्तेदार के यहां छिपा हुआ था
आनंदपाल सिंह डीडी नगर में अपने रिश्तेदार के यहां छिपा हुआ था। जयपुर के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप और ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने बुधवार दोपहर तीन बजे दबिश दी, लेकिन आनंदपाल सुबह ही भाग गया था। आनंदपाल डीडी नगर में सिपाही राकेश मिश्रा के यहां किराएदार बबलू चौहान के घर में रह रहा था। पुलिस को घर में सिर्फ बबलू की पत्नी मिली जिससे पूछताछ की जा रही है।
कौन है आनंदपाल
राजस्थान का खूंखार बदमाश है। उसके पास 300 गुर्गों की फौज है। बुलेट प्रूफ जैकेट पहना है और AK-47 साथ लेकर घूमता है। वर्ष 2001 में अपराध की दुनिया में आया। हत्याएं, लूट, अपहरण और धमकाने के 28 मामले दर्ज हैं। कई लोगों ने दहशत के चलते रिपोर्ट ही नहीं की। 300 से ज्यादा गुर्गों की गैंग खड़ी की।राजस्थान के नागौर, सीकर, चूरू, झुंझुनूं और बीकानेर जिलों में एक छत्र राज्य है। एके 47, अमेरिकन कारबाइन और एसएलआर जैसे अत्याधुनिक हथियार साथ रखता है। राजस्थान पुलिस तक में इसका इतना खौफ है कि बीकानेर जेल में ही जब आनंदपाल ने मर्डर किया तो एक घंटे तक पुलिस भी जेल के अंदर कदम नहीं रख पाई थी।