बालाघाट: गणित के 1 सवाल ने करवाया रेप, अब मौत

सुधीर ताम्रकार/बालाघाट। कक्षा 10वीं में पढ रही एक नाबालिग छात्रा ने 3 माह पूर्व शिक्षक द्वारा किये गये दुराचार से व्यथित होकर एवं आरोपी की ओर से आ रहे समझौता करने के लिये निरतंर दबाव के चलते चलते जहर खाकर मौत को गले लगा लिया आरोपी जेल में है, लेकिन उसके परिवारजन लगातार पीड़िता के परिवार को राजीनामे के लिए धमका रहे थे, जिससे पूरा परिवार तनाव में था। 

क्या है मामला
कुमारी दीक्षा उम्र 16 साल पिता शिवानंद जैतवार निवासी सिवनघाट थाना खैरलांजी की 13 जून को जिला अस्पताल बालाघाट में इलाज के दौरान रात्रि 12 बजे मृत्यु हो गई। उसे उल्टी होने और मुंह से झाग निकलता देखकर अस्पताल लाया गया था। तब उसके द्वारा जहरीली वस्तु खा लेने का पता चला।

यह उल्लेखनीय है कि मृतिका के साथ शिक्षक छगन भगत जो कि शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला लावनी में पदस्थ है, ने रेप किया था। पीड़िता 5 मार्च 2016 को लगभग 2 बजे जब वह गणित का पेपर समझने डोंगरमाली स्थित शिक्षक के यहां घर पर गई थी। तभी उसे पानी के साथ बेहोशी की दवा डालकर पिलाया तथा बेहोशी की हालात में उसके साथ शिक्षक ने दुराचार किया। उसने घटना से परिजनों को अवगत कराया पुलिस में रिपोर्ट की गई। पुलिस ने आरोपी शिक्षक के विरूद्ध 376,र,च,स,ड, 506,आईपीसी एवं 3,4,पासको एक्ट के तहत मामला कायम कर शिक्षक को जेल भिजवा दिया। आरोपी शिक्षक अभी भी उपजेल वारासिवनी में है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!