
क्या है मामला
कुमारी दीक्षा उम्र 16 साल पिता शिवानंद जैतवार निवासी सिवनघाट थाना खैरलांजी की 13 जून को जिला अस्पताल बालाघाट में इलाज के दौरान रात्रि 12 बजे मृत्यु हो गई। उसे उल्टी होने और मुंह से झाग निकलता देखकर अस्पताल लाया गया था। तब उसके द्वारा जहरीली वस्तु खा लेने का पता चला।
यह उल्लेखनीय है कि मृतिका के साथ शिक्षक छगन भगत जो कि शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला लावनी में पदस्थ है, ने रेप किया था। पीड़िता 5 मार्च 2016 को लगभग 2 बजे जब वह गणित का पेपर समझने डोंगरमाली स्थित शिक्षक के यहां घर पर गई थी। तभी उसे पानी के साथ बेहोशी की दवा डालकर पिलाया तथा बेहोशी की हालात में उसके साथ शिक्षक ने दुराचार किया। उसने घटना से परिजनों को अवगत कराया पुलिस में रिपोर्ट की गई। पुलिस ने आरोपी शिक्षक के विरूद्ध 376,र,च,स,ड, 506,आईपीसी एवं 3,4,पासको एक्ट के तहत मामला कायम कर शिक्षक को जेल भिजवा दिया। आरोपी शिक्षक अभी भी उपजेल वारासिवनी में है।