मप्र में सरकारी खजाने से नौकरी घोटाला: 16 फर्जी कर्मचारी मिले

भोपाल। मप्र के सरकारी खजाने से फर्जी नौकरी देने का मामला सामने आया है। मप्र शासन के कोषालय (ट्रेजरी) विभाग ने ऐसे लोगों को यूनिक एम्पलाई कोड जारी कर दिए जिनकी कभी नौकरी लगी ही नहीं थी। ना उन्होंने कोई परीक्षा थी थी, ना उनकी सीधी भर्ती हुई थी। इस यूनिक एम्पलाई कोड के सहारे कर्मचारियों ने अपने तबादले करवा लिए और मजे से नौकरी करते रहे। अब तक ऐसे 16 कर्मचारियों का पता चल गया है। 

3 जून 2016 को जब दतिया कोषालय अधिकारी ने पत्र लिखकर इन कर्मचारियों के फर्जी होने का खुलासा किया तो अफसरों के होश उड़ गए। सीएमएचओ डॉ.राकेश शर्मा ने उनके खिलाफ एफआईआर के लिए सिटी कोतवाली को पत्र भेजा है। उधर गड़बड़ी सामने आने के बाद 6 जून से ही यह फर्जी कर्मचारी भूमिगत हो गए हैं। ये सभी अक्टूबर 2015 में दतिया जिले से कथित रूप से स्थानांतरित होकर भिंड आए थे। इसके बाद से कोषालय द्वारा इन्हें वेतन जारी किया जा रहा है। इनमें पांच एमपीडब्ल्यू और एक वार्डबॉय था। एमपीडब्ल्यू को 18 हजार रुपए व वार्डबॉय को 15 हजार मासिक वेतन दिया जा रहा था।

ले चुके हैं 8.40 लाख रुपए वेतन
आठ माह में विभाग इन्हें 8.40 लाख रुपए वेतन दे चुका है। वहीं दूसरी ओर दतिया जिला कोषालय अधिकारी एलएस अलापुरिया ने बताया कि 16 लोगों की फर्जी यूनिक एम्पलाई काेड हमारे कार्यालय में जनरेट हुए। भिंड जिले में 6 कर्मचारियों को वेतन दिया गया है। दोषियों के खिलाफ एफआईआर कराएंगे।

ऐसे चला पता
3 जून 2016 को दतिया के जिला कोषालय अधिकारी एल एस अलापुरिया ने भिंड कोषालय पत्र भेज कर 16 कर्मचारियों के नाम और यूनिक एम्पलाई कोड लिखकर जानकारी मांगी।
6 जून को जिला कोषालय अधिकारी ने सीएमएचओ को पत्र भेजा और दतिया ट्रेजरी के कोड से भिंड आए कर्मचारियों की जानकारी मांगी। तब इस मामले का खुलासा हुआ।

ये हैं फर्जी कर्मचारी
फर्जी कर्मचारियों के नाम शिवेन्द्र पुत्र अजीत सिंह एच-14 एम टीटी नगर भोपाल, हरेन्द्र सिंह पुत्र भागीरथ नरवरिया पोस्ट नुन्हाड़ मेहगांव, राजीव कुमार यादव रचना नगर गोला का मंदिर ग्वालियर, योगेश्वर पुत्र जयवीर सिंह कुशवाह पिंटो पार्क ग्वालियर, मनोज कुमार श्रीवास्तव भांडेर हैं। जबकि नर्मदा प्रसाद, अमर पाल सिंह तथा राजेन्द्र कुमार माकेड़े नामक कर्मचारी भी स्वास्थ्य विभाग के रिकॉर्ड में नहीं हैं। लेकिन इन तीनों को भिंड कोषालय वेतन जारी कर रहा है।

ऐसे मिले फर्जी कर्मचारियों को असली कोड
जिला कोषालय दतिया में कार्यरत लिपिकों ने 16 लोगों के एम्पलाई कोड जारी किए। इनमें से नौ कर्मचारियों के नाम भिंड भेजे गए। पांच को सीहोर, एक बैतूल और एक कर्मचारी को विदिशा भेजा। इन्हें कोषालय की यूनिक कोड सीरिज नंबर 090008517, 18, 19, 20, 26, 33, 34, 35, 39, 40, 50, 51, 54, 55, 75, 76 जारी किए गए। इसी कोड के सहारे कथित बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता (एमपीडब्ल्यू) और वार्डबॉय अक्टूबर 2015 से वेतन ले रहे थे।

भोपाल भेज दिए हैं सभी दस्तावेज
हमने सभी दस्तावेज स्वास्थ्य संचालनालय भोपाल को भेज दिए हैं। साथ ही बताया है कि सभी फर्जी कर्मचारी लापता हैं। उनके खिलाफ एफआईआर के लिए पुलिस को आवेदन दिया है।
डॉ.राकेश शर्मा, सीएमएचओ, भिंड

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !