हरियाणा के 15 जिलों में जाट आंदोलन फिर शुरू

चंडीगढ़। हरियाणा के 15 ज़िलों के गांवों में जाट आंदोलनकारियों का धरना-प्रदर्शन जारी है, जो अभी तक शांतिपूर्ण है। पिछली बार की हिंसा से सबक लेते हुए खट्टर सरकार ने 8 जिलों में धारा 144 लागू कर दी है। सोनीपत में मोबाइल इंटरनेट पर रोक लगा दी गई है।

पांच जून से प्रस्तवित जाट समुदाय का आंदोलन प्रदेश के कई जिलों में शुरू हो गया है। हालांकि  सरकार से बात होने के बाद खाप एवं कई जाट संगठनों ने इस आंदोलन से अपना हाथ खींच लिया हैं लेकिन उसके बाद भी कुछ संगठन आंदोलन पर अड़े हुए हैं। जिसके तहत रविवार से जाट समुदाय के लोग प्रदेश के कई जिलों में जगह-जगह धरने पर बैठे गए हैं।

धरने पर बैठे जाट समुदाय के लोग जाट आरक्षण की मांग के साथ-साथ फरवरी माह में हुए आंदोलन को दौरान जेल में बंद किए गए जाट युवाओं को छोड़े जाने की मांग कर रहे हैं। वहीं आंदोलन को देखते हुए प्रशासन भी पूरी तरह से सतर्क है। जिसके के लिए प्रशासन की ओर से भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। 

रोहतक में जसिया गांव के पास जमे जाट
रोहतक में नेशनल हाईवे 71 A के पास स्थित जसिया गांव में जाट समुदाय के लोग धरने पर बैठे हैं। आंदोलन से पहले जाटों ने रविवार की सुबह में हवन यज्ञ किया, उसके बाद जाट समुदाय के लोग धरने पर बैठ गए है। 

सुरक्षा के मद्देनजर तैनात पुलिस के जवान
वहीं इस बारे में पुलिस अधीक्षक शशांक आनंद ने बताया जिला प्रशासन मौके पर है, धरना शांतिपूर्वक चल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने जाट समुदाय के लोगों से शांति से धरना देने की अपील की है।

सोनीपत में इंटरनेट, SMS सेवा बंद
जाट आरक्षण की मांग को लेकर सोनीपत में भी जाटों ने आंदोलन शुरू कर दिया है। जिले के के लघु सचिवालय के पार्क में जाट समुदाय के लोग धरने पर बैठे हैं। वहीं जाट नेता आंदोलन में शामिल हो रहे लोगों का नाम एवं मोबाइल नंबर लिख रहे हैं। जिससे कोई भी उपद्रवी आंदोलन की आड़ में उन्हें बदनाम न कर सके। वहीं आंदोलन को लेकर जिला प्रशासन भी पूरी तरह से सतर्कता बनाए हुए, जिसके तहत जिले में धारा 144 लागू कर दिया गया है, इंटरनेट, SMS सेवा बंद कर दी गई है। 

फतेहाबाद में अनिश्चिकालीन धरने पर बैठे जाट
फतेहाबाद में जाट आरक्षण संघर्ष समित के प्रदेश अध्यक्ष सूबे सिंह ढाका ने धरने की अगुवाई की। जिसके बाद जाट समुदाय के लोग चंडीगढ़ हाइवे के पास टेंट लगाकर अपनी धरने पर बैठे गए। इस दौरान सूबे सिंह ने कहा कि जाट समुदाय के लोग शांतिप्रिय ढंग से अपनी मांगों को लेकर धरना देंगे, जो अनिश्चिकालीन चलेगा। वहीं जिला प्रशासन भी धरने पर पूरी सतर्कता के साथ नजर बनाए हुए है।

कैथल में किछाना गांव में असंध मार्ग पर धरने पर बैठे जाट
प्रस्तावित धरने को लेकर जिले के किछाना गांव में असंध मार्ग पर टेंट लगाकर जाट समुदाय के लोग धरने पर बैठ गए हैं। इस दौरान धरना दे रहे जाटों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस के साथ जाट नेताओं ने प्रशासन को शांतिपूर्वक धरना चलने का भरोसा भी दिलाया। वहीं प्रशासन भी धरने की सभी गतिविधियों पर लगातार नजर बनाए हुए है।

हिसार में जाटों ने मैयैड़ स्टेडियम में शुरू किया धरना
जिले मयैड़ गांव में जाट समुदाय के लोगों ने आंदोलन को लेकर बैठक की। जिसमे जिले के जाट नेताओं ने धरने को लेकर रणनीति बनाई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश प्रवक्ता रामभगत मलिक ने की। 

जिसके बाद दोपहर बीतने तक जाटों ने जिले मैयड़ स्टेडियम में अपना धरना शुरू कर दिया है। इस दौरान जाटों ने कहा कि हम शांतिपूर्वक धरना दे रहे हैं, लेकिन अगर प्रशासन ने हमें छेड़ा तो हम किसी भी हालत में पीछे नहीं हटेंगे। वहीं प्रशासन ने भी धरना स्थल पहुंचकर जाट नेताओं से शांति बनाए रखने की अपील की है।

रेवाड़ी में प्रणपुरा गांव में धरने पर बैठे जाट
जिले के प्रणपुरा गांव में रविवार को जाटों ने शांतिपूर्ण तरीके से धरना शुरू कर दिया है। इस दौरान जाटों ने अपनी मांगों को दोहराते हुए कहा कि हम अपनी मांगों को लेकर शांतिपूर्वक धरना दे रहें हैं, सरकार को चाहिए कि जल्द से ज्लद हमारी मांगों को मानकर प्रदेश में शांति व्यवस्था कायम करे। वहीं धरने को लेकर जिला प्रशासन भी पूरी तरह से सतर्क नजर आया। प्रशासन ने किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयारी कर रखी है।

सिरसा में आम आदमी पार्टी ने निकाला शांति मार्च
प्रदेश भर में चल रहे जाट आरक्षण को देखते हुए आपसी भाईचारे को बढ़ावा देने के लिए आम आदमी पार्टी ने रविवार को शहर में शांति मार्च निकाला। इस दौरान आप कार्यकर्ताओं ने 'मेरी जाती हिंदुस्तानी' नारे के साथ मार्च किया। इस मार्च में पुरूषों के साथ काफी संख्या में महिलाओं ने हिस्स लिया।

यूपी में 8 जून, एमपी में 10 जून को, उत्तराखंड में 11 जून को प्रदर्शन 
जाट नेता यशपाल मलिक ने कहा है कि अगर उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो वो अपने आंदोलन को दूसरे राज्यों में भी ले जाएंगे और उत्तर प्रदेश में 8 जून को, मध्य प्रदेश में 10 जून को और उत्तराखंड में 11 जून को प्रदर्शन करेंगे।

जाट शांतिपूर्वक आंदोलन कर रहे हैं: धनखड़
इस बीच हरियाणा के कृषि मंत्री ओपी धनखड़ ने कहा कि जाट शांतिपूर्वक आंदोलन कर रहे हैं। शांतिपूर्वक आंदोलन करना सबका अधिकार है, हरियाणा सरकार हाई कोर्ट में अच्छे से केस लड़ेगी।

हरियाणा में नियंत्रण में है कानून-व्यवस्थाः ADGP
हरियाणा के एडीजीपी मो. अखिल ने कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था नियंत्रण में है और कहीं से भी हिंसा की कोई खबर नहीं है।

हरियाणा में इजाजत के बगैर प्रदर्शन पर होगी कार्रवाई: राम निवास
हरियाणा के अतिरिक्त प्रमुख गृह सचिव राम निवास ने कहा है कि जाट आंदोलन के दौरान जिन जगहों पर बिना इजाजत प्रदर्शन होंगे, वहां प्रशासन की ओर से कार्रवाई की जाएगी।

शांति भंग करने पर तुरंत की जाएगी कड़ी कार्रवाईः DSP बहादुरगढ़
बहादुरगढ़ के डीएसपी सब डिविजन धीरज कुमार ने कहा कि जाट आंदोलन के दौरान अगर किसी ने भी शांति भंग करने की कोशिश की तो तुरंत और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!