
पर्यावरणविद् डॉ. सुभाष सी. पांडेय ने आरटीआई इस रिपोर्ट को हासिल किया है। इसके तहत सबसे ज्यादा कोहेफिजा में शिरीन नदी के पास तालाब का पानी प्रदूषित है। यहां केमिकल ऑक्सीजन डिमांड (सीओडी) का प्रतिशत 10 के मुकाबले 144 मिला है। इसी तरह, बीओडी भी 9 गुना तक ज्यादा है। ये स्थिति चिंताजनक है क्योंकि, तालाब से बैरागढ़ और ईदगाह हिल्स क्षेत्र में करीब 3 लाख लोगों को पानी सप्लाई होता है।
अमृत के तहत तालाब में सीवेज मिलने से रोकने की डीपीआर तैयार हो चुकी है। जल्द ही तालाब प्रदूषण मुक्त होगा। वैसे शहर में पानी की सप्लाई ट्रीटमेंट के बाद होती है। इससे लोगों को नुकसान नहीं है।
छवि भारद्वाज, कमिश्नर, नगर निगम