स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती संरचना जारी | Teachers Recruitment Structure for Middle School

Bhopal Samachar
भोपाल। शिक्षा का अधिकार कानून (आरटीई) के तहत अब हर मिडिल स्कूल में शिक्षकों का क्रम क्रमश: विज्ञान, गणित और अंग्रेजी होगा। यानी पहला शिक्षक विज्ञान, दूसरा गणित और तीसरा अंग्रेजी का होगा। विज्ञान विषय वाले शिक्षक को गणित विषय पढ़ा होना जरूरी है। स्कूल शिक्षा विभाग के उप सचिव प्रमोद सिंह ने पदों की इस तरह की संरचना जारी कर दी है। 

प्राइवेट व सरकारी सभी मिडिल स्कूलों के लिए पदों की यह शिक्षकों की भर्ती की संरचना जारी की गई है। इसके तहत मिडिल स्कूल में कम से कम तीन शिक्षक होना जरूरी होगा। यानी हर कक्षा के लिए एक शिक्षक का पद हो। साथ ही 35 बच्चों पर न्यूनतम एक शिक्षक रहेगा। छात्र संख्या के आधार पर शिक्षकों की संरचना में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। 

शिक्षक ज्यादा तो ऐसे रखे जाएंगे
इसके अलावा यदि किसी मिडिल स्कूल में छात्र-शिक्षक अनुपात में शिक्षकों की संख्या ज्यादा हो तो उनका क्रम इस तरह रहेगा। पहले तीन के बाद चौथे नंबर पर भाषा का शिक्षक रहेगा। इसमें संस्कृत, उर्दू, मराठी, गुजराती भाषाएं शामिल हैं। पांचवें नंबर का शिक्षक विज्ञान यानी जीव विज्ञान का रहेगा। जबकि छठवें नंबर का क्रम सामाजिक विज्ञान का होगा। वह ऐसा शिक्षक होगा जिसका मुख्य विषय हिंदी विषय सहित सामाजिक विज्ञान रहा हो। 

इसी क्रम को दोहराना होगा: 
इतना ही नहीं यदि किसी मिडिल स्कूल में शिक्षकों की संख्या 6 से ज्यादा हो तो क्रम को दोहरा दिया जाएगा। पहले से छठवें तक ऊपर दिए गए क्रम के अनुसार शिक्षकों की नियुक्ति कर दी जाएगी। 

जरूरी हुआ तो ही बढ़ेंगे पद 
मिडिल स्कूल में शिक्षक की पद स्थापना से आशय यह है कि संबंधित विषय या विषय समूह में ग्रेजुएट होना जरूरी होगा। साथ ही इस संरचना का अर्थ यह कतई नहीं हैं कि संबंधित स्कूल में जबरन पद निर्मित किए जाएं। यदि किसी स्कूल को पद निर्मित करना है तो उसकी मंजूरी प्रबंधन को अलग से लेना होगी। इसके बाद ही संबंधित स्कूल मंजूर पदों पर भर्ती की जा सकेगी। 
आप हमें ट्विटर और फ़ेसबुक पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!