गटर साफ करते करते एमफिल पास कर लिया, अब Phd

Bhopal Samachar
नईदिल्ली। यदि जिद अच्छी हो तो जिंदगी बदल जाती है। मुंबई का सफाईकर्मी सुनील यादव इसका बड़ा उदाहरण है। कचरा साफ करते करते उसने डबल ग्रेजुएशन कर लिया, फिर डबल मास्टर्स भी किया। यात्रा यहीं नहीं रुकी, एमफिल भी पास कर लिया। पढ़ाई के चलते विदेश यात्रा का मौका भी मिला। चाहते तो सरकार से प्रमोशन मांग सकते थे, दूसरी नौकरी भी मिल सकती थी लेकिन नहीं, अब जिद है कि सफाईकर्मियों के हालात पर पीएचडी करेंगे और सफाईकर्मियों की दशा बदल देंगे। 

37 साल के सुनील यादव मुंबई बीएमसी में सफाईकर्मी की नौकरी करते हैं। 5-5 बड़ी बड़ी डिग्रियां ले रखी हैं। इतनी पढ़ाई करने के बाद ऐसा नहीं है कि उन्हें दूसरी नौकरी नहीं मिल रही है। वो सफाईकर्मिय़ों के सम्मान की लड़ाई लड़ रहे हैं, इसलिए बीएमसी का काम नहीं छोड़ रहे।

पढ़ाई के दौरान इन्हें रिसर्च के लिए दक्षिण अफ्रीका जाने का मौक़ा भी मिला। इन्होंने अपनी पत्नी को भी बीए करवा दी है। अब पीएचडी करके सफाई कर्मचारियों की समस्याओं पर शोध करके उनकी जिंदगी बदलने की तमन्ना है। पढ़ाई लिखाई तो एक तरफ लेकिन सिर्फ ये सोच ही उऩ्हें करोड़ों से अलग कर जाती है।
इनपुट: संकेत पाठक/मुंबई। 
आप हमें ट्विटर और फ़ेसबुक पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!