
याद दिला दें पिछले साल मई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलते वक्त काला चश्मा पहनने पर आईएएस एवं कलेक्टर अमित कटारिया को खासी आलोचना झेलनी पड़ी थी। अब एक निर्धन महिला के साथ इस अंदाज में पूछताछ करते एक अन्य युवा आईएएस का फोटो सामने आ गया है। सोशल मीडिया पर तो इन महाशय की काफी धुलाई हो रही है परंतु क्या इनके वरिष्ठ अधिकारी इन्हें तमीज सिखाने के लिए कोई कार्रवाई करेंगे।