नईदिल्ली। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में रामानुजगंज एसडीएम और प्रशिक्षु आईएएस अफसर डॉ. जगदीश सोनकर ने सोमवार को वे जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे। सोनकर पोषण पुनर्वास केंद्र वार्ड में भी गए। इस दौरान वहां भर्ती कुपोषित बच्चे और पास बैठी उसकी मां से इस अंदाज में बातचीत करने लगे। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है।
याद दिला दें पिछले साल मई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलते वक्त काला चश्मा पहनने पर आईएएस एवं कलेक्टर अमित कटारिया को खासी आलोचना झेलनी पड़ी थी। अब एक निर्धन महिला के साथ इस अंदाज में पूछताछ करते एक अन्य युवा आईएएस का फोटो सामने आ गया है। सोशल मीडिया पर तो इन महाशय की काफी धुलाई हो रही है परंतु क्या इनके वरिष्ठ अधिकारी इन्हें तमीज सिखाने के लिए कोई कार्रवाई करेंगे।