
- 27 अप्रैल को नव विवाहिता की शादी की रस्मे पूरी हुई।
- 28 अप्रैल को शहनाइयो के साथ दुल्हन की डोली में बैठकर पिया के घर आई।
- विवाह की अन्य रस्में सम्पन्न कराई गईं।
- जब सुहागरात की घड़ी आई तो विवाहिता इंतजार ही करती रह गई।
- उसका पिया नहीं आया। वो घर पर था ही नहीं।
- 30 अप्रैल को उसने अपने भाई की साली से शादी कर ली।
- 1 मई को वो दूसरी पत्नि को लेकर घर आ गया।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पैतपुरा निवासी गुरुगोबिन्द खटीक 29 वर्ष का विवाह श्रीमती रानी खटीक 22 वर्ष निवासी बाॅदा यूपी के साथ 27 अप्रैल को सम्पन्न हुआ था। आरोपी ने शादी के तीसरे ही दिन बल्देवगढ में अपने भाई की साली के साथ शादी कर ली। दूसरे दिन जब पति अपने साथ दूसरी पत्नि को घर लेकर आया तब सारा राज खुला। अपने पति की वेबफाई से खफा होकर पीडिता ने चन्देरा थाना में सूचना दर्ज कराई। पीडिता की सूचना पर पुलिस ने आरोपी गुरुगोबिन्द खटीक के खिलाफ धारा 498ए 323,294,506,3/4 दहेज अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आरेपी को जेल भेज दिया।