
इसी दौरान मानव (प्रदीप दुहान), अन्ना (भावना खत्री) एवं शरद (विनय रोहरा) वसंत के हमशक्ल का पता लगाने के मिशन पर होते हैं, जो प्रेमलता का असली पति है। इस सिलसिले में वे विभिन्न लोगों से मिलते हैं। वे सबसे पहले एक फैशन डिजाइनर से मिलते है, जिसका स्वभाव काफी औरताना है और वह पूरी तरह वसंत के व्यक्तित्व के विपरीत है। वे महाराष्ट्र के एक छोटे से शहर में एक टिपिकल ग्रामीण किसान और उसकी उपद्रवी पत्नी से भी मिलते हैं।
दूसरी तरफ घोटाला हाउस में सैटल्ड प्रेमलता को जल्द ही घोटाला परिवार की असलियत का पता चल जाता है और वह इसकी सूचना भद्रेश (कुणाल पंडित), ओझा (दीपक पारिख) एवं चंद्रभान को देती हैै। वह उन्हें बताती है कि एक एलियन उनके गांव में आया है, जहां पर उसने दो हरे रंग के एलियंस को देखा है। भद्रेश को यह संदेह होता है कि एलियन का आना वसंत की प्रेमलता से शादी से संबंधित सारे भ्रम की जड़ है।
क्या मानव, अन्ना और भद्रेश इस भ्रम में छिपी सच्चाई से पर्दा उठा पाएंगे?
वर्षा घोटाला की भूमिका निभाने वाली रुपाली भोसले ने कहा कि, ‘‘वर्षा दुखी है, क्योेंकि प्रेमलता घोटाला हाउस में रहने लगी है एवं वह असहाय महसूस कर रही है। वसंत ने भी अपने भाग्य को स्वीकार करने का निर्णय किया है एवं उसे अपनी पत्नी के तौर पर स्वीकार किया है। लेकिन भद्रेश एक नयी थ्योरी के साथ प्रकट होता है, जहां पर वह यह संदेह करता है कि वह प्रेमलता के असली पति का हमशक्ल है।’’