पाकिस्‍तान में शादी से पहले सेक्‍स से मैंने क्‍या सीखा?

जेहरा हैदर। पाकिस्तान एक इस्लामिक और कट्टरपंथी देश है, जहां के लोग पॉर्न देखने के मामले में दुनिया में सबसे आगे हैं। यह बयान पाक के हालात को बयां करने के लिए काफी है। हम सेक्स के लिए अतिउत्साही हैं लेकिन, फिर भी पाकिस्तान में सेक्स एक टैबू सब्जेक्ट है। हमारी मर्दवादी सोसायटी में पुरुषों का चरित्र इससे तय नहीं किया जाता, लेकिन अगर कोई मिडल क्लास फैमिली या लोअर बैकग्राउंड की लड़की शादी से पहले सेक्स करते हुए पकड़ी जाए तो हंगामा मच जाता है।

शादी से पहले सेक्स को लेकर गरीब लड़कियों को सजा देने का चलन पूर्व राष्ट्रपति जिया-उल-हक की डिक्टेटरशिप या ‘इस्लामाइजेशन’ के समय से शुरू हुआ। ये जीना (पत्थरों से मारना) और हुदूद (कोड़े मारना, हाथ काटना और ऑनर किलिंग) हैं। उनकी सरकार के समय महिलाएं रेप का आरोप नहीं लगा सकती थीं। अगर कोई ऐसा करता, तो उसे व्यभिचारी बताकर जेल भेज दिया जाता था। हालांकि, इस तरह की सजाएं अब कम हो चुकी हैं, लेकिन लोगों की मेंटेलिटी अब भी वैसी ही है। मुस्लिम सोसायटी में जेंडर बेस्ड क्राइम के लिए शरिया लॉ को जिम्मेदार ठहराया जा सकता है। यहां महिलाओं के लिए फ्रीडम ऑफ स्पीच और ह्यूमन राइट्स की कमी है।

जाहिरा हैदर ने लिखा, 'वर्ष 2012 में पढ़ाई के लिए कनाडा आने से पहले मैं दर्जनों लोगों के साथ सेक्स संबंध में रह चुकी हूं। पाकिस्तान में रहते हुए मुझे काफी दबाया गया। पाकिस्तान में रहते हुए मैंने कई तरह से सेक्स किया। अपने पार्टनर के घर में या फिर उसके पापा के ऑफिस में और सुनसान जगह पर खड़ी कार में। सेक्स के लिए मैंने कई बार होटल्स का भी यूज किया।'

चूंकि, इस्लामाबाद में सिर्फ दो बड़े होटल हैं, जिनमें से एक है मैरिएट। इसका एक रात का किराया 150-200 डॉलर तक है, जो किसी कम उम्र के लड़के-लड़की के लिए काफी महंगा है। हालांकि, सिर्फ पैसे खर्च करके रूम बुक करना ही सबकुछ नहीं है। इसके बाद भी कई झमेले होते हैं। जिसके नाम से रूम बुक होता है, वो पहले जाता था। इसके 15 मिनट बाद दूसरा शख्स रूम में जाता, ताकि किसी को शक न हो और हम पकड़े न जाएं।

अभी भी पाकिस्‍तान में जो लोग शादी से पहले संबंध बनाते हैं वे जरूरत से ज्‍यादा गर्भनिरोधक दवाएं लेते हैं। इस्‍लाम में गर्भपात कराना हराम है। हमें इस बात पर गंभीरता से विचार करना चाहिए कि पाकिस्‍तानी दुनिया के सबसे कामोत्तेजित लोग हैं। मैं खुद को गश्‍ती (वेश्‍या) समझती रहती थी लेकिन लोग मेरे बारे में क्‍या कहते हैं इससे मुझे फर्क नहीं पड़ता। मैं एक ऐसी महिला बनना चाहती हूं कि लोग क्‍या कहते हैं इस पर ध्‍यान नहीं देती हूं।'

  • पाकिस्तानी मूल की लेखिका जेहरा हैदर इन दिनों कनाडा में रहती हैं। 
  • यह लेख अंग्रेजी वेबसाइट vice.com में छपा है। 
  • इस लेख से पाकिस्तान में हंगामा हो गया है। लेख विवाद का विषय बन गया है। 
  • पाकिस्तान में लेखिका की काफी आलोचना हो रही है। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!