
जानकारी के अनुसार, पुलिस को हरमन गेस्ट हाउस में देह व्यापार होने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर पुलिस ने गेस्ट हाउस पर नजर रखना शुरू कर दिया। पुलिस को यह भी पता चला था कि गेस्ट हाउस मालिक विक्की कुमार उसके यहां ठहरने वाले लड़कों से मोटी रकम लेकर उन्हें अय्याशी के लिए लड़कियां मुहैया करवाता था।
पुलिस टीम गेस्ट हाउस पर नजर रखे हुए थी, इसी दौरान मंगलवार शाम को भी चार जोड़े गेस्ट हाउस में आए तो थाना प्रभारी अमरीक सिंह ने पुलिस टीम के साथ गेस्ट हाउस में छापा मार दिया। पुलिस ने जब गेस्ट हाउस के कमरों की तलाशी ली तो वहां से चारों जोड़ों को आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार कर लिया। इनमें से दो जोड़े बटाला शहर के, जबकि बाकी दो पट्टी के रहने वाले बताए जा रहे हैं। पुलिस ने इनके खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि फरार गेस्ट हाउस मालिक को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।