हर उम्र, हर देश की लड़कियां उपलब्ध थीं इस गेस्टहाउस में

पंजाब के अमृतसर में एक नामी गिरामी गेस्ट हाउस में चल रहे देह व्यापार के अड्डे पर छापा मारकर पुलिस ने आपत्तिजनक हालत में मिले चार जोड़ों को गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस के छापे की खबर लगते ही गेस्ट हाउस मालिक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने गेस्ट हाउस के मालिक सहित चारों जोड़ों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार, पुलिस को हरमन गेस्ट हाउस में देह व्यापार होने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर पुलिस ने गेस्ट हाउस पर नजर रखना शुरू कर दिया। पुलिस को यह भी पता चला था कि गेस्ट हाउस मालिक विक्की कुमार उसके यहां ठहरने वाले लड़कों से मोटी रकम लेकर उन्हें अय्याशी के लिए लड़कियां मुहैया करवाता था।

पुलिस टीम गेस्ट हाउस पर नजर रखे हुए थी, इसी दौरान मंगलवार शाम को भी चार जोड़े गेस्ट हाउस में आए तो थाना प्रभारी अमरीक सिंह ने पुलिस टीम के साथ गेस्ट हाउस में छापा मार दिया। पुलिस ने जब गेस्ट हाउस के कमरों की तलाशी ली तो वहां से चारों जोड़ों को आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार कर लिया। इनमें से दो जोड़े बटाला शहर के, जबकि बाकी दो पट्टी के रहने वाले बताए जा रहे हैं। पुलिस ने इनके खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि फरार गेस्ट हाउस मालिक को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!