
पीड़िता ने बताया कि वह 1 मई को अपने मायके जा रही थी। तभी पास ही रहने वाली उसकी सहेली ने कहा कि मायके बाद में जाना, पहले किसी अच्छी जगह घूम आते हैं। इस दौरान वह उसे झांसी के हंसारी इलाके में एक विवाह घर के पास बने घर में ले गई। यहां उसने जबरन शराब पिला दी गयी। नशे में होने के बाद दो लोग आए और गैंगरेप किया। बुधवार को पीड़ित महिला ने एसपी सिटी गरिमा सिंह ने शिकायत के बाद घटना की जांच के आदेश दिए हैं। एसपी सिटी ने कहा कि मामले में जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।