इंदौर। भाजपा नेता और इंदौर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ललित पोरवाल पर बेटे के साथ मिलकर बड़े भाई की पिटाई का आरोप लगा है। दोनों भाईयों में संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा है। पिटाई का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया हैं।
भाजपा नेता ललित पोरवाल के बड़े भाई कृष्णपुरा इलाके में फूड स्टॉल का संचालन करते हैं। दोनों भाईयों में दुकान के बाहर सामान रखने की बात पर विवाद हुआ। इसके बाद ललित पोरवाल और उनके बेटे ने भंवरलाल की पिटाई कर दी। यह घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गईं।
भंवरलाल ने अपनी बेटी और कर्मचारियों के साथ एमजी रोड पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। वहीं, ललित पोरवाल ने भी अपने भाई के खिलाफ शिकायत की है। पुलिस के अनुसार, दोनों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है। दोनों भाई कृृष्णपुरा में एक ही मकान में रहते हैं। भंवरलाल मकान की ऊपरी मंजिल पर रहते हैं। ललित पोरवाल का परिवार नीचे रहता हैं। दोनों परिवारों में संपत्ति को लेकर पहले भी कई बार विवाद हो चुके हैं।