भक्तजनो बहस शुरू करो, नेहरू की गलतियां तो बताओ

भोपाल। बड़वानी कलेक्टर अजय गंगवार की नेहरू की तारीफ वाली पोस्ट के कारण वो शिवराज सरकार के निशाने पर भले ही आ गए हैं। वरिष्ठ अधिकारी भी यह मानते हैं कि एक कलेक्टर जैसे पद पर बैठे व्यक्ति को इस तरह के राजनैति​क विचार सार्वजनिक नहीं करने चाहिए। इन तमाम झांझावतों के बीच एक बात तो है, गंगवार ने पंडित जवाहरलाल नेहरू का एक ऐसा पक्ष देश के सामने रख दिया है जो उन्हें वर्षों से गालियां दे रहे विरोधियों के गाल पर करारा तमाचा कहा जा सकता है। अब सवाल यह है कि क्या नेहरू को गंदा इंसान बताने वाले, गंगवार के इन सवालों के जवाब दे पाएंगे। पढ़िए क्या सवाल उठाए हैं, कलेक्टर अजय गंगवार ने: 

  • जरा गलतियां बता दीजिए जो नेहरू को नहीं करनी चाहिए थी तो अच्छा होता
  • यदि उन्होंने आपको 1947 में हिंदू तालिबानी राष्ट्र बनने से रोका तो यह उनकी गलती थी? उन्होंने आईआईटी, इसरो, बार्क, आईआईएसबी, आईआईएम, बीएचईएल स्टील प्लांट, डीएएमएस, थर्मल पॉवर लेकर आए, यह उनकी गलती थी?
  • आसाराम और रामदेव जैसे इंटलेक्चुअल की जगह साराभाई और होमी जहांगीर को सम्मान व काम करने का मौका दिया, यह उनकी गलती थी?
  • उन्होंने देश में गोशाला और मंदिर की जगह यूनिवर्सिटी खोली यह भी उनकी घोर गलती थी?
  • उन्होंने आपको अंधविश्वासी की जगह एक साइंटिफिक रास्ता दिखाया यह भी गलती थी?


गंगवार के विचार से सहमत लोगों का कहना है कि इसमें कोई 2 राय नहीं कि बिना विदेशी मदद और बिना जनता पर टैक्स थोपे प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने जो विकास कार्य किए। वो उनके बाद आज तक किसी प्रधानमंत्री ने नहीं किए। उल्टा उनके द्वारा शुरू की गईं एचएमटी जैसी बड़ी और सफल कंपनियों तक को उनके बाद वाले प्रधानमंत्री सफलतापूर्वक नहीं चला पाए। यदि नेहरू के जैसी नवरत्न कंपनियां हर प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की जातीं तो ना तो इस देश को विदेशी लोन की जरूरत होती और ना ही जनता पर बेचा टैक्स थोपे जाते। जरूरी है कि इस विषय पर बहस की जाए। भक्तो तर्क सम्मत बहस शुरू करो, नेहरू की गलतियां तो बताओ। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!