
उनके द्वारा किए गए कार्यों की विभागीय स्तर से जांच के लिए कृषि अपर संचालक बीएम सहारे की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच दल का भी गठन कर दिया गया है। सहारे के साथ जांच दल में सागर के संयुक्त संचालक कृषि डीएल कोरी व उप संचालक कृषि पीएस किरार को रखा गया है। जांच दल एक माह में अपनी रिपोर्ट देगा। हेड़ाऊ के निलंबन के बाद पीएस किरार की पदस्थापना उप संचालक कृषि के पद पर की गई है। हेड़ाऊ को सीएट भोपाल में अटैच किया गया है। गौरतलब है कि मंगलवार को हेड़ाऊ पर लोकायुक्त की कार्रवाई हुई थी।
श्री नामदेव हेड़ाऊ से संबंधित समाचार