
आयोग ने 30 दिसंबर 2015 को स्टेनो टायपिस्ट के 04 पद व सहायक ग्रेड-3 के 22 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया था। प्रत्येक पद हेतु अलग-अलग आवेदन मंगाए। हर आवेदन के साथ अलग-अलग एक हजार रुपए की फीस ली गई थी। आयोग ने इन परीक्षाओं के लिए अलग-अलग प्रवेश पत्र भी जारी किए। लेकिन दोनों प्रवेश पत्रों में परीक्षा का दिन 15 मई और समय दोपहर 2 बजे से 4 बजे लिखा होने से छात्र परेशान हो गए। अनेक छात्रों ने इस संबंध में आयोग में अपनी आपत्ति दर्ज कराई है। छात्रों का कहना है कि एक ही दिन व एक ही समय में परीक्षा आयोजित करनी थी तो फिर फीस अलग-अलग क्यों ली गई।
परीक्षा एक ही, मेरिट अलग-अलग बनाएंगे
यह सही है कि अलग-अलग प्रवेश पत्र भी जारी हो गए हैं लेकिन हम इसके लिए एक ही परीक्षा का आयोजन कर रहे हैं। उम्मीदवारों को चिंता करने की जरूरत नहीं है। एक ही पेपर के आधार पर दोनों पदों के लिए अलग-अलग मेरिट सूची बनाई जाएगी।
मनोहर दुबे, सचिव, मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग