मौके से ही निरीक्षण रिपोर्ट आॅनलाइन सबमिट करें अधिकारी

भोपाल। जिस कॉलेज का निरीक्षण करें, उसकी रिपोर्ट वहीं से ऑनलाइन भेजें। निरीक्षण में कोई कमी पायी जाये तो उसका पृथक से विवरण दें। उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने यह निर्देश क्षेत्रीय अपर संचालकों की बैठक में दिये। श्री गुप्ता ने कहा कि संभाग-स्तर पर शासकीय कॉलेजों के प्राचार्य की बैठक लेकर योजनाओं की समीक्षा करेंगे। श्री गुप्ता ने कहा कि प्रायवेट कॉलेजों का भी निरीक्षण करें। उन्होंने कहा कि गबन के प्रकरणों में त्वरित कार्यवाही की जाये।

पीजी. कॉलेज छिन्दवाड़ा के प्राचार्य निलंबित
श्री गुप्ता ने न्यायालयीन प्रकरणों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी प्रकरण पर ओआईसी समय पर नियुक्त हो। न्यायालय में जवाब-दावा शीघ्र प्रस्तुत करें। उन्होंने शासकीय पीजी कॉलेज छिन्दवाड़ा के प्राचार्य श्री सुभाष लव्हाले द्वारा जानकारी नहीं देने पर निलंबित करने के निर्देश दिये। श्री गुप्ता ने कहा कि निलंबन के बाद एक सप्ताह के अंदर आरोप-पत्र जारी कर दिये जायें। उन्होंने कहा कि ओआईसी पत्राचार की बजाय व्यक्तिगत रूप से आकर जानकारी लें।

श्री गुप्ता ने कहा कि कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण के लिये अधिकारियों की कमेटी गठित कर शीघ्र कार्यवाही करें। अनुकम्पा एवं पेंशन प्रकरण समय-सीमा में निराकृत करें। कर्मचारियों से संबंधित सभी जानकारी कम्प्यूटराइज्ड होनी चाहिये।

बैठक में प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा श्री आशीष उपाध्याय, प्रमुख सचिव तकनीकी शिक्षा श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव, अपर सचिव श्री डी.डी. अग्रवाल, संचालक कौशल विकास श्री संजीव सिंह और संचालक तकनीकी शिक्षा श्री आशीष डोंगरे उपस्थित थे।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!