नीमच में घूसखोर अफसर की पेंट उतरवाई

नीमच। महिला सशक्तिकरण विभाग में पदस्थ काउंसलर रविंद्र सिंह चौहान को लोकायुकत उज्जैन की टीम ने सात हज़ार रुपए रिश्वत के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। काउंसलर ने एक प्रमाण पत्र जारी करने के एवज में यह रिश्वत मांगी थी। लोकायुक्त पुलिस ने हाड़ी पिपलिया में रहने वाली रघुवीर सिंह की शिकायत पर यह कार्रवाई की। 

रघुवीर की भतीजी महिला सुधार गृह जावरा में बंद है। उससे जुड़े एक प्रमाण पत्र को लेकर काउंसलर ने 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी।  शिकायतकर्ता दो किस्तों में 30 हजार रुपए की रिश्वत दे चुका था। इसके बाद भी काउंसलर ने और पैसों के लिए दबाव बनाया तो रघुवीर ने लोकायुक्त पुलिस को शिकायत कर दी। 

सोमवार को फरियादी सात हजार रूपए लेकर काउंसलर के पास पहुंचा उसी समय लोकायुक्त टीम ने उसे धरदबोचा। रिश्वतखोर अफसर ने यह रुपए अपनी पेंट में रखे थे। लोकायुक्त की टीम ने सबूत के तौर पर पेंट को भी जब्त कर लिया। लोकायुक्त डीएसपी उदावत ने बताया कि आरोपी काउंसलर के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!