प्रमोशन में आरक्षण: सुप्रीम कोर्ट वाली याचिका वापस लो

भोपाल। अधिकारियों एवं कर्मचारियों का पदोन्नति में आरक्षण समाप्ति की मांग को लेकर आज दोपहर 1:30 बजे सतपुड़ा भवन पर सेकड़ो कर्मचारी अधिकारियो ने हस्ताक्षर कर माँग का समर्थन किया। कर्मचारियों और अधिकारियो में इस बात को लेकर भी नाराजगी है की सरकार ने अपनी बोट की राजनीत के चलते बहु संख्यक लोगों के हित की अनदेखी कर कुछ प्रतिशत लोगो को खुश करने के लिए सर्वोच्च न्यायलय में अपील की। 

मध्य प्रदेश सामान्य, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा संघर्ष मोर्चा के वेनर पर आज दोपहर 1:30 बजे सतपुड़ा भवन पर कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने नारेबाजी करते हुये सफ़ेद कपडे पर स्केच पेन से हस्ताक्षर किये। मोर्चा के लक्ष्मीनारायण शर्मा और अशोक पाण्ड्य ने कहा की हमारी प्रमुख मांग पदोन्नति से आरक्षण समाप्त करना है। 

उन्होंने कहा की यह हस्ताक्षर अभियान ब्लाक तहसील एवं जिला स्तर पर चलाया जा रहा है। कल 18 मई को विंध्याचल पर दोपहर 1.30 वजे से कर्मचारी अधिकारियो से हस्ताक्षर कराये जायेंगे। लक्ष्मी नारायण शर्मा एवं अशोक पाण्डेय ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि माननीय उच्चतम न्यायालय दिल्ली में सरकार की तरफ से लगाई गई याचिका को वापस लिया जाए और माननीय हाई कोर्ट जबलपुर द्वारा 30 अप्रैल 2016 को पदोन्नति में आरक्षण को असंवैधानिक ठहराए जाने एवं 2002 से 2016 के बीच आरक्षण का लाभ लेकर पदोन्नत कर्मचारियों एवं अधिकारियों को पदावनत किए जाने के निर्णय का पालन कराया जाए। 

इस अवसर पर संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष अशोक पांडे एवं लक्ष्मी नारायण शर्मा, श्याम सूंदर शर्मा,  भानु तिवारी, राजेश तिवारी, योगेश अरुण आदि ने उपस्थित कर्मचारियों और अधिकारियों को माननीय उच्चतम न्यायालय दिल्ली द्वारा दिए गए यथास्थिति संबंधी फैसले के बारे में विस्तार से बताया एवं  अधिक से अधिक संख्या में हस्ताक्षर अभियान में सम्मलित होने के लिये प्रेरित किया।इस अवसर पर आनंद शर्मा, गणेश पराशर, उदय देशपांडे, जय सिंह ठाकुर, राधे श्याम श्रीवास्तव, प्रेमनारायण सिंह, सुनील पाठक, इन आई मालवीय, भगीरथ विष्वकर्मा, सत्येंद्र पाण्डेय, एस एस शर्मा आदि प्रमुख रूप से उपस्तिथ थे।
आप हमें ट्विटर और फ़ेसबुक पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!