महंगाई के मुद्दे पर घिर गए भाजपा उपाध्यक्ष

GWALIOR। लंबे समय तक BJP के STATE MEDIA IN-CHARGE रहे BIJESH LUNAWAT जिन्होंने बड़े बड़े अखबारों को करोड़ों के विज्ञापन दिलवाए, छोटे छोटे पत्रकारों के सीधे सपाट सवालों में उलझकर रह गए। लूनावत यहां केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाने आए थे, लेकिन महंगाई के सवालों का सामना नहीं कर पाए। किसी तरह गोल गोल जवाब देकर बात को आगे बढ़ाया। पत्रकारों ने उनसे महंगाई व भ्रष्टाचार पर लगाम कसने का एक उदाहरण जानना चाहा तो वह एक उदाहरण भी नहीं बता पाए।

पत्रकार वार्ता के दौरान भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष विजेश लूनावत बताया कि केंद्र सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर 26 मई से 15 जून तक विकास पर्व मनाया जाएगा। जिसमें सरकार की उपलब्धियों और जनहितैषी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा। 

पत्रकारों ने उनसे पूछा कि भाजपा सरकार महंगाई, भ्रष्टाचार पर लगाम कसने के वादे के साथ सत्ता में आई थी। महंगाई कम होने की जगह बढ़ती जा रही है। इस पर श्री लूनावत बोले कि 60 साल से देश की अर्थव्यवस्था बिगड़ी हुई थी, जिसे सुधारने में थोड़ा समय लगेगा। 

इसके बाद जब उनसे पूछा कि सरकार को उपलब्धियां गिनाने खुद जनता के बीच क्यों जाना पड़ रहा है। उपलब्धियां तो खुद नजर आती हैं। इस पर वह बोले कि हम इसका उद्देश्य समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति तक जनहितैषी योजनाओं की जानकारी पहुंचाना है। 

उनसे पूछा गया कि प्रदेश में स्वरोजगार योजना के तहत बैंक सरकार की गारंटी पर लोन नहीं देते। उन्होंने जबाव दिया कि इसे लेकर मंथन चल रहा है। संगठन में अटकी नियुक्तियों को लेकर कार्यकर्ताओं की असंतुष्टता के सवाल को उन्होंने नकार दिया।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!