BHU में ABVP छात्रों ने AAP कार्यकर्ताओं को दौड़ा-दौड़ा कर मारा

लखनऊ। बीएचयू की छात्र राजनीति में कूदी आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को सुरक्षाकर्मियों एवं छात्रों के एक गुट ने जमकर पीटा। आप के कार्यकर्ता रैली निकालकर कुलपति से मिलने के लिए आगे बढ़ रहे थे। तभी सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोका, जब उन्होंने सुरक्षाकर्मियों की बात नहीं मानी तो छात्रों के साथ मिलकर सुरक्षाकर्मियों ने उन पर हमला कर दिया। 

BANARAS HINDU UNIVERSITY स्थित CYBER LIBRARY को 24 घंटे खोले जाने की मांग को लेकर बीतें आठ दिनों से छात्र संकाय कल्याण के समक्ष भूख हड़ताल पर बैठे दर्जनों छात्रों का दो दिन पूर्व बीएचयू प्रशासन द्वारा निष्कासन किये जाने के विरोध में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा लंका चौराहे से रैली निकाल कर कुलपति प्रो.गिरीशचन्द्र त्रिपाठी से मिलने का प्रयास किया गया।

लेकिन इस दौरान जब आप कार्यकर्ता बीएचयू स्थित GIRLS COLLEGE के पास पहुंचे ही थे कि तभी प्रॉक्टिरियल बोर्ड के सदस्यों और सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोक दिया। सुरक्षाकर्मियों द्वारा रोके जाने से नाराज आप कार्यकर्ताओं ने बीएचयू प्रशासन विरोधी नारे लगाते हुए वहीं बैठ कर विरोध प्रदर्शन करने का प्रयास किया जिसके बाद दोनों पक्षों में जमकर हाथापाई हुई।

जिसके कुछ देर बाद ही सुरक्षाकर्मियों का तेवर सख्त हो गया और उन्होंने यह भी देखने का प्रयास नहीं किया की विरोध कर रहे लोगों में महिलाएं भी शामिल है और जमकर लाठीचार्ज शुरू कर दिया. इस दौरान छात्रा का एक गुट भी वहां पहुंच गया और आप कार्यकर्ताओं को दौड़ा -दौड़ा कर मारा पीटा और बीएचयू गेट के बाहर खदेड़ दिया. इस दौरान मारपीट में आप के कार्यकर्ता बुरी तरह से घायल हो गये।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!