नईदिल्ली। पत्रकार पूजा तिवारी की आत्महत्या के मामले में फरीदाबाद पुलिस ने तीन डॉक्टरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पूजा के पिता रवि तिवारी की शिकायत पर पुलिस ने EX. CHIEF OF INDIAN MEDICAL ASSOCIATION DR. ANIL GOYAL, DR. ARCHANA GOYAL और एक अन्य डॉक्टर के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है।
दरअसल मूल रुप से इंदौर के सुदामा नगर में रहने वाली पूजा तिवारी एक इंग्लिश वेब पोर्टल में रिपोर्टर थी। बताया जा रहा है कि पूजा ने मार्च में भ्रूण हत्या मामले में फरीदाबाद के सेक्टर-17 में नर्सिंग होम की संचालक डॉक्टर अर्चना का स्टिंग किया था। डॉक्टर अर्चना ने पूजा पर दो लाख रुपए उगाही करने का आरोप लगाया। जिसके बाद पुलिस ने पूजा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था। इस केस के चलते पूजा की नौकरी भी चली गई थी। कहा जा रहा है कि इसी मामले को लेकर पूजा मानसिक तौर पर परेशान थी। इस पूरे मामले में हरियाणा पुलिस का एक इंस्पेक्टर भी सवालों के घेरे में है। फिलहाल सीएम ने इस घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे रखे हैं। जिसके चलते फरीदाबाद पुलिस पूरी तरह सतर्क है।