 रतलाम। बंपर उत्पादन होने के बाद भी प्याज ने इस बार किसानों के आंसू निकाल दिए हैं। हालत यह है कि शनिवार को रतलाम मंडी में प्याज 20 पैसे प्रति किलो बिका। लागत भी नहीं निकल पाने से नाराज दो किसानों ने दो ट्रॉलियों में भरा करीब 70 क्विंटल प्याज फ्री में बांट दिया। इसे वे मंडी में नीलामी के लिए लाए थे।
रतलाम। बंपर उत्पादन होने के बाद भी प्याज ने इस बार किसानों के आंसू निकाल दिए हैं। हालत यह है कि शनिवार को रतलाम मंडी में प्याज 20 पैसे प्रति किलो बिका। लागत भी नहीं निकल पाने से नाराज दो किसानों ने दो ट्रॉलियों में भरा करीब 70 क्विंटल प्याज फ्री में बांट दिया। इसे वे मंडी में नीलामी के लिए लाए थे।
लहसुन-प्याज मंडी में शनिवार को प्याज की आवक 3000 क्विंटल रही। इसमें से करीब 100 क्विंटल प्याज के दाम तो 20 से 80 पैसे प्रति किलो के हिसाब से मिले। वहीं औसत भाव साढ़े चार से पांच रुपए किलो रहा। जिले में पिछले साल 12 हजार हेक्टेयर में प्याज बाेया गया था, इस बार 17 हजार हेक्टेयर में पैदावार हुई। व्यापारियों के अनुसार अभी जो प्याज आ रहा है उसकी क्वालिटी काफी हल्की है।