भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में दिनदहाड़े सातवीं क्लास के छात्र का अपहरण हो गया। आरोपी बाइक से आया और छात्र को अगवा कर ले गया। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर छात्र की तलाश शुरू कर दी है।
ये घटना राजधानी के बररई गांव की है। पेशे से किसान मनोहर मीणा का 13 साल का बेटा मोहित घर से लगे ग्राउंड में क्रिकेट खेल रहा था। इसी दौरान अज्ञात बाइक सवार युवक मनोहर के बारे में पूछने के बहाने मोहित और उसके दोस्त निक्का को अपने साथ ले गया।
आरोपी ने ग्राउंड से थोड़ी दूरी पर निक्का को उतार दिया और मोहित को अपने साथ ले गया। जब मोहित घर नहीं पहुंचा, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। परिजनों ने निक्का से पूछताछ की, तो मोहित के एक बाइक सवार के साथ जाने का खुलासा हुआ। देर रात को पुलिस के आला अफसर बररई गांव पहुंच गए थे।